छोटे किसानों की योजना | इन योजनाओं की लाभ जरूर उठाएं | By Kheti Kearen

 इस लेख में सरकार की तरफ से किसानो केलिए जो योजनाए हैं उनके बारे में बात करेंगे | लेकिन यहाँ पर सारी योजनाएं के बारे में बात नहीं करेंगे क्योंकि यह आर्टिकल बहुत बड़ा हो जाएगा और आप भी उतना लम्बा आर्टिकल पढ़ने में बोर्रिंग हो जाएंगे | सिर्फ और सिर्फ छोटे किसानो के योजना के  बारे में बात करेंगे | इस आर्टिकल के अंदर किसान के प्रकार के बारे में भी बात करेंगे जैसे , छोटे किसान ,बड़े किसान और भी किसान होते हैं | यहाँ पर आपको पता चल जाएगा की आप छोटे किसानो में आते हो या बड़े किसानो में | इस लेख के अंदर जितने भी योजनाए के बारे में बताऊंगा उसकी लाभ उठाने केलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 


    छोटे किसानों की योजना


    छोटे किसान किसे कहते हैं 


    छोटे किसान उसे कहते जिन किसान भाइयो के पास खेती करने केलिए 2.5 एकड़ से कम जमीन होता है | यह छोटे किसान को सीमांत किसान भी कहा जाता है | इन किसान भाइयो को समय समय पर सरकार के तरफ से किसी न किसी योजना से लाभ मिलते रहते हैं | 


    मध्यम किसान किसे कहते हैं

    मध्यम किसान उन्हें कहा जाता हैं जिनके पास खेती करने योग्य दो से दस हेक्टर की भूमि है |


    बड़े किसान किसे कहते हैं 

    बड़े किसान के अंतर्गत वो किसान आते है जिनके पास खेती करने योग्य 10 हेक्टर से ज्यादा भूमि हो | 

    छोटे किसानों की योजना 

    अब इतना  जान लेने के बाद अब हम जानेगे छोटे किसान केलिए कौन कौन सी अच्छी योजनाए उपलब्ध हैं | राज्य सरकार छोटे किसानो केलिए योजनाए तो बनाती हैं और उसे लंच भी करती हैं , लेकिन किसान भाइयो की इन योजनाओं के बारे में जानकारी ना होने पर उसकी लाभ उठा नहीं सकते | आगे बताई गई योजनाओं को अच्छे से पढ़े और समझने की कोसिस करे ताकि आप इन योजनाओं की संपूर्ण लाभ उठा सको | 

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 


    सरकार ये योजना इसलिए बनाती हैं ताकि किसानो को आर्थिक साहयता मिल सके | इस योजना के अंदर जो किसान भाई इसमें रजिस्ट्रेशन किए हुए हैं उन्हें हर साल आर्थिक सहायता केलिए 6000 रुपये सीधे बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं | लेकिन ये 6000 एक ही बार में नहीं मिलता | हर चार महीने में 2000 करके मिलता है एक साल तक | अब आप सोच रहे होंगे , मैं कैसे रजिस्ट्रेशन करूँ और इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकूँ | 


    रजिस्ट्रेशन  करने केलिए सबसे पहले आपको जाना होगा इनके पोर्टल वेबसाइट पर | वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन करने की तरीका को अच्छे से पढ़ लें | और अगर आपके आवेदन पत्र पर कोई गलती ना होने पर आपको सालाना 6000 रूपए दिआ जाता है | 


    छोटे किसानों की योजना


    वेबसाइट : - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 


    किसान क्रेडिट कार्ड


    किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में लगभग सभी किसानो को थोड़ा बहुत पता है | लेकिन इस योजना को भी छोटे किसान और बड़े किसान दोनों केलिए निकला गया हैं | इस योजना की शुरुआत 1998 में हुआ था | इस योजना को इसलिए लंच किया गया था ताकि किसान इस कार्ड के माध्यम से लोन लेकर पैसो की कमी को दूर कर सके | इसमें व्याज भी बहुत कम लिया जाता है | हालांकि 2020 से पहले इस कार्ड को बनबाने की प्रोसेस बहुत मुश्किल था | इसलिए बहुत सरे किसान भाइयो के पास किसान क्रेडिट कार्ड है ही नहीं | लेकिन अब 2020 के बाद ऐसा नहीं है | इस कार्ड को बनबाने केलिए आप ऑफलाइन  अप्लाई कर सकते हो नज़दीक बैंक से  | आपकी आवेदन की सभी दस्तवाज अगर सही है तो आपकी किसान क्रेडिट कार्ड जल्द ही बन जाएंगे | 

    आप इस वेबसीटे पर जाकर चेकआउट कर सकते हो | SBI (KISAN  CREDIT  CARD ) KCC 

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

    यह योजना ज्यादा पुरानी नहीं है कियों की इस योजना को 2016 में लंच किया गया था | इस योजना में छोटे किसान और मध्यम किसान भी शामिल हैं | इस योजना के लाभ योजना के नाम से ही समझ गए होंगे | अगर आपके फसल किसी कारण नुक्सान होता है तो इस योजना के माध्यम से पीड़ित किसान को सहायता मिलती है | 


    इस योजना की प्राप्ति केलिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

    किसान योजना से जुड़े कुछ सवाल और जवाब 

    किसानों को क्या लाभ मिलने वाला है?

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :- अगर आपको इस योजना के बारे में नहीं पता तो जल्द ही जान लो कियोंकि इस योजना के अंदर किसानो को सालाना 6000 मिलने वाला है | 

    अंतिम लेख 


      मैंने इस आर्टिकल में छोटे किसानों की योजना के बारे में इसीलिए बताया ताकि वो लोग इसकी लाभ उठा सके | और सिर्फ तीन योजना के बारे में इसलिए बताया क्योंकि इन योजनाओं की सुबिधा आप बड़े आसानी से पा सकते हो | इन तीनो योजनाओं में से किसी भी योजना केलिए अगर आप अप्लाई कर रहे हो और आपको समझ नहीं आ रहा तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो | मैं पूरी सहायता करने की कोसिस करूँगा |  छोटे किसानों की योजना से जुड़े जानकारी देने की बहुत प्रयास कर रहा हूँ इस वेबसाइट के माध्यम से , अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा और मुझे  सपोर्ट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में " जय जवान जय किसान " लिख देना | 

    अंत तक पढ़ने केलिए आपको धन्यवाद् करता हूँ | 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.